ग्वारीघाट, नर्मदा नदी के तट पर स्थित एक आध्यात्मिक एवं सुंदर पर्यटक घाट है, जो अत्यधिक प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है । यहां पर नर्मदा माता की आरती 07:30 बजे अपराह्न, हर रोज़ की जाती है।
इस आरती का अनुभव लगभग हरिद्वार और वाराणसी के प्रसिद्ध गंगा आरती जैसा है, परन्तु छोटे पैमाने पर। इस घाट का पुनः निर्माण नगर निगम जबलपुर द्वारा किया गया था ।
नदी के बीच में एक छोटा नर्मदा माता का मंदिर है तथा नदी के पार एक बड़ा एवं प्रसिद्धः गुरुद्वारा है वहाँ जाने के लिये नर्मदा के पवित्र नदी पर नौकाविहार एक बढ़िया अनुभव है।
लोग अंतिम अनुष्ठानों के लिए भी इस घाट पर आते है ।
गक्कड़ भरता स्थानीय लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय पकवान है, यह घाट के समीप की दुकानों पर हमेशा उपलब्ध रहता है । आम तौर पर रविवार को पिकनिक मानते हुए इस व्यंजन को पकाने एवं खाने का लुत्फ़ उठाया जाता है ।