पृथ्वी दिवस 193 से अधिक देशों में हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है।
इस दिन मनाने के सबसे आम तरीके हैं, वृक्ष रोपण, अपने आस पास की सफाई और रीसाइक्लिंग पर जागरूकता पैदा करने के साथ -साथ पृथ्वी का संरक्षण।
चलो हर दिन ‘पृथ्वी दिवस’ मनाने के इरादे को लिए, मिलकर इसे मानते हैं। आओ सभी मिलकर इस पृथ्वी को एवं अपने जबलपुर स्मार्ट सिटी शहर को हरियाली युक्त एवं प्रदूषण मुक्त बनायें । आप सभी को Jabalpur Smart City की तरफ से शुभकामनाएं !