जबलपुर का बरगी बांध नर्मदा नदी पर बने 30 बांधों में एक महत्वपूर्ण बांध है। मुख्य बांध का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग -7 के निकट बरगी गांव के पास किया गया है । यह जबलपुर शहर के दक्षिण में 40 किमी दूर है। बरगी बांध निर्माण वर्ष 1990 में पूरा हुआ था।
यहां पर एक बहुत खूबसूरत रिसॉर्ट “मैकाल” मध्य प्रदेश पर्यटन के द्वारा बनवाया गया है। यहां वाटर स्पोर्ट्स में बोट राइड, वाटर स्कूटर, क्रूज एवं स्पीड बोट आदि की सुविधा भी है, जिससे बरगी डेम की यात्रा और भी मनोरंजक बन जाती है।
जून माह तक मप्र पर्यटन विभाग हाउस बोट को लांच कर देगा। इसमें होटल की तरह ही नाव में ठहरने से लेकर खाने-पीने की पूरी सुविधा होगी।