जबलपुर। स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल होने के बाद अब टॉप 20 की परीक्षा पास करने के लिए जबलपुर नगर निगम तैयारी कर रहा है। स्मार्ट जबलपुर का स्वरूप कैसा होगा। उसमें कहां किसको किस प्रकार सुविधा से जोड़ा जाए। इन सभी मुद्दों को लेकर अधिकारी एवं कंसल्टेंट्स ने कसरत शुरू कर दी है।
गुरुवार को केंद्र सरकार की लिस्ट जारी होने के बाद स्मार्ट सिटी का स्वरूप तय किया जा रहा है। इसके लिए सबसे अहम भूमिका कंसल्टेंट निभाएंगे, जो कि शहर की भौगोलिक एवं आबादी के हालातों को ध्यान में रखते हुए पूरी प्लानिंग करेंगे।
भोपाल, इंदौर सहित मप्र के सात शहर स्मार्ट सिटी योजना में शामिल
यह प्लानिंग राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार के पास जाएगी। उसके बाद हर शहर के स्मार्ट प्लान को देखने के बाद भारत सरकार द्वारा तय किया जाएगा कि कौन-कौन से शहरों को पहले 20 स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाएगा। केंद्र सरकार के पास यह प्लानिंग 100 दिन में भेजनी जरूरी है।
हर सेक्टर की सुविधा बढ़ेगी
स्मार्ट सिटी के प्लान में यातायात, आर्थिक, सफाई समेत हर सेक्टर में सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। सड़कों पर जाम की परेशानी को दूर करना, हर घर को स्वच्छ पानी और शहरभर से कचरे का निष्पादन प्राथमिकता में शामिल रहेंगी।
सतना होगी स्मार्ट सिटी, शहर में खुशी का माहौल
नगर निगम द्वारा पहले बनाए गए कुछ ऐसे प्रोजेक्ट भी हैं जो शहर के विकास में काफी अच्छे सुधार लाते, लेकिन बजट के अभाव में इन प्रोजेक्टों पर काम नहीं किया गया। इस योजना से इन प्रोजेक्टों पर भी अमल संभव माना जा रहा है।