बांधवगढ़ नेशनल पार्क : बांधवगढ़ अभयारण्य मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित, देश के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। इसे 1968 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। इस उद्यान का दायरा 437 वर्ग किलोमीटर है। यह जबलपुर से 165 Km की दूरी पर स्थित है। यह अभयारण्य बाघों के लिए प्रसिद्ध है। बंगाल टाइगरों की जनसंख्या घनत्व के मामले में बांधवगढ़ का स्थान दुनिया में पहला है। इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में चीता और हिरण भी पाये जाते है। चरणगंगा यहां की प्रमुख नदी है इस जो अभयारण्य से होकर गुजरती है।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में स्तनपाईयों की 22 प्रजातियों सहित पक्षियों की 250 प्रजातियां पाई जाती हैं। इस अभ्यारण्य में घूमने पर आप बाघ, एशियाई सियार, धारीदार लकड़बग्घा, बंगाली लोमड़ी, राटेल, भालू, जंगली बिल्ली, भूरा नेवला और तेंदुआ सहित कई तरह के जानवर देख सकते हैं।