नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बहुत जल्द ही शहर के तीनों वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में सोलर पॉवर प्लांट से बिजली पैदा की जाएगी। इसके के लिए नगर निगम प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और टेण्डर भी जारी किया जा चुका है। इन पॉवर प्लांटों में लगने वाले सोलर पॉवर प्लांट से निगम को 750 किलो वॉट की बिजली मिलेगी । ललपुर, रमनगरा और रांझी जलशोधन संयंत्र की छतों पर लगभग पांच करोड़ की लागत से सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे। इन प्लांटों से मिलने वाली बिजली से वॉटर प्लांटों में खर्च की बिजली का जो बिल आता है, उसमें कमी आएगी।
किस वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से कितनी बिजली बनेगी
रमनगरा 570 किलोवाट
ललपुर 090 किलोवाट
रांझी 130 किलोवाट